दिव्यांग शिविरों की बदलेगी व्यवस्था, क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ने डीएम से की बात

दिव्यांग शिविरों की बदलेगी व्यवस्था, क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ने डीएम से की बात
WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांग शिविरों की बदलेगी व्यवस्था, क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ने डीएम से की बात


नैनीताल, 28 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद में दिव्यांग शिविर किसी आम-सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि केवल राजकीय चिकित्सालयों में ही लगेंगे। ऐसा इसलिये कि अन्य स्थानों पर बिना आवश्यक उपकरणों के लगने वाले ऐसे शिविरों में दिव्यांगता का गलत आंकलन होने की संभावना रहती है।

बताया गया है कि गत दिवस सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत व विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालयों के साथ बैठक की थी। इस दौरान चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि चिकित्सालयों के इतर अन्य स्थानों पर लगने वाले दिव्यांग शिविरों में उपकरणों के बिना दिव्यांगता का सही आंकलन नहीं हो पाता है। इससे उनकी नौकरी पर भी बात आ सकती है। बुधवार को सांसद व विधायक प्रतिनिधि से यह बात पता चलने पर क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डीएम वंदना सिंह से वार्ता की, इस पर डीएम ने इन दिनों लग रहे व आगे प्रस्तावित दिव्यांग शिविरों के लिये इस पर संज्ञान लेने की बात कही।

इसके अलावा आज मुख्यालय आगमन पर भट्ट ने गत दिवस दिवंगत हुए लोकतंत्र सेनानी एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वर्गीय भुवन चंद्र हरबोला के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि एवं उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। साथ ही नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका नगर आगमन पर फूल मालाओं से अभिनंदन भी किया।

इसके अलावा पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने श्री भट्ट से मिलकर यूसेट व लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक दिन होने की वजह से आ रही परेशानी से भट्ट को अवगत कराया। इस पर भट्ट ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से इस विषय पर बात की और डॉ. रावत ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story