सिंचाई सचिव ने हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना का किया निरीक्षण

सिंचाई सचिव ने हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सिंचाई सचिव ने हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना का किया निरीक्षण


देहरादून, 06 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शनिवार को सिंचाई सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जमरानी बांध बहुद्देश्यीय परियोजना के बांध स्थल का निरीक्षण किया।

दरअसल, गत तीन जुलाई को मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने निर्देशित किया था कि अधिकारी ग्राउंड जीरो पर जाकर सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करें। सिंचाई सचिव डॉ. आर. राजेश ने हल्द्वानी में निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है।

निरीक्षण के दौरान परियोजना के उपमहाप्रबन्धक बीबी पांडेय ने बताया कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत 150.6 मीटर ऊंचाई के कंक्रीट ग्रेविटी बांध का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। परियोजना से उत्तराखंड राज्य के जनपद नैनीताल को वार्षिक 42.70 एमसीएम पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त परियोजना से राज्य के जनपद नैनीताल व उधमसिंहनगर तथा उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बरेली व रामपुर के 57066 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा भी मिलेगी।

परियोजना के वित्त पोषण के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। परियोजना निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम किश्त के रूप में 157.50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है। राज्य सरकार ने परियोजना के पुनर्वास कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 200 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है। परियोजना अधिकारियों को पुनर्वास कार्यों के सम्पादन के लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर गति लाने के लिए निर्देशित किया गया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रबन्धक अजय पंत, पंकज ढौंडियाल, हिमांशु पंत व बांध निर्माण एजेन्सी एफकान्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के परियोजना प्रबन्धक उमेश कुमार अग्रवाल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story