नंदा देवी महोत्सव की शोभायात्रा मार्ग ठंडी रोड अव्यवस्थाग्रस्त

WhatsApp Channel Join Now
नंदा देवी महोत्सव की शोभायात्रा मार्ग ठंडी रोड अव्यवस्थाग्रस्त


नैनीताल, 08 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो गई है। इसके बावजूद नगर में खासकर महोत्सव के आयोजन स्थल एवं शोभायात्रा के मार्ग में अव्यवस्थाएं नजर आ रही हैं। महोत्सव के समापन पर माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा अपने अंतिम चरण में विसर्जन के लिये ठंडी सड़क से होकर गुजरती है। लेकिन इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे खोदे गये हैं। साथ ही पिछले माह हुए भूस्खलन से गिरे विशाल बोल्डर, पेड़ों एवं स्ट्रीट लाइट के पोल को अब तक उठाया तक नहीं गया है।

उल्लेखनीय है कि ठंडी सड़क पर रोशनी के लिये पिछले वर्षों में स्ट्रीट लाइट लगाने के कई तरह के प्रयोग किये गये हैं और इन पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं, लेकिन यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story