मुख्यमंत्री धामी बोले- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प होगा साकार

मुख्यमंत्री धामी बोले- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प होगा साकार
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी बोले- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प होगा साकार


देहरादून, 30 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार रुकने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद की ध्यान स्थली ‘विवेकानंद रॉक मेमोरियल’ पर ध्यान लगाएंगे। इसी स्थान पर स्वामी विवेकानन्द ने गौरवशाली भारत का स्वप्न देखा था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प भी साकार होगा।

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने देशभर में अनेक जनसभाएं की और करोड़ों देशवासियों के समक्ष पिछले 10 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का रिपोर्ट कार्ड एवं देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए विकसित भारत का रोडमैप रखा। इस पर विश्वास जताते हुए भारत के जन-जन ने उन्हें विजयश्री के लिए आशीर्वाद भी दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story