जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन


उत्तरकाशी, 10 जून (हि.स.)। बड़कोट नगर पालिका में जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों ने सोमवार को चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने की स्थिति में 13 जून को जल संस्थान के कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। नगरवासियों ने धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है।

बड़कोट नगर पालिका में विगत तीन माह से भीषण जल संकट गहराया हुआ है। छह जून से क्रमिक धरना तहसील परिसर में चल रहा है। सभी नगरवासियों ने चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है। वे इस प्रकार हैं- यमुना से पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति किये जाने, माह मई और जून के बिल माफ किया जाय, प्रत्येक साल लगाए जाने वाले जलकर समाप्त किये जाय और नगर में जाल की तरह फैले पाइपलाइन को सुव्यवस्थित किया जाए। नगर वासियों ने उत्तराखंड सरकार से पेयजलापूर्ति के लिए पम्पिंग योजना की तत्काल स्वीकृति की मांग उठाई।

धरना व ज्ञापन देने वालो में सामाजिक चेतना की आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत, जशोदा राणा, मोहित थपलियाल, नीरज रावत, पूर्ण सिंह रावत, कपिल राणा, चन्द्रमणि जोशी, बलबीर असवाल, बचन दास, नीरज रावत श्यामलाल, दलबीर रावत, दीपेंद्र मिश्रवान, प्रताप रावत, विजयपाल,आशा रावत, मुन्नी देवी, ललिता भंडारी, बबिता, सुनीता सिंह, मीमा, चत्री देवी, प्रीति देवी, राजकुमारी, ममता, नरोत्तम दत्त, भागीरथी, प्रेमलता, राखी, पूनम, मनमोहन, कुलवंती, रेशा, अंजली, हिमनी, सीमा, उमा देवी, भागवंती, बृजमोहन भट्ट, दिनेश सिंह, उमेद सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story