बारिश का सिलसिला जारी, नालों से नैनी झील में पहुंच रही गंदगी
नैनीताल, 24 जून (हि.स.)। नैनी झील में बारिश के पानी को लाने के लिये नाले बने हुए हैं, लेकिन यह नाले झील में गंदगी लाने का माध्यम बन रहे हैं। इन दिनों हो रही बारिश के बाद नैनी झील में गंदगी पहुंच रही है और नैनी झील को प्रदूषित भी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी नैनी झील के पानी को शोधित कर नगर में पेयजल की आपूर्ति भी की जाती है।
नैनी झील का जलस्तर बीते 12 जून को ही निर्धारित पैमाने पर शून्य से नीचे आ गया था और सात इंच तक गिरने के बाद इधर पिछले छह दिनों से हर रोज हो रही बारिश के बाद सोमवार को माइनस छह इंच के स्तर पर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।