नहीं थम रहा सड़क अवरुद्ध होने का सिलसिला, उत्तराखंड में पांच राजमार्ग समेत 35 मार्ग अवरुद्ध

WhatsApp Channel Join Now
नहीं थम रहा सड़क अवरुद्ध होने का सिलसिला, उत्तराखंड में पांच राजमार्ग समेत 35 मार्ग अवरुद्ध


देहरादून, 24 जुलाई (हि.स.)। मानसून सीजन में इन दिनों उत्तराखंड में सड़क अवरुद्ध होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी 47 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। 93 अवरुद्ध मार्गों में से 58 मार्गों खोले गए हैं। हालांकि अभी पांच राजमार्ग समेत 35 मार्ग अवरुद्ध हैं।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में बुधवार को कुल 47 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और 46 मार्ग गत मंगलवार के अवरुद्ध थे यानी कुल 93 अवरुद्ध मार्गों में से 58 मार्गों को बुधवार को खोल दिया गया है। शेष 35 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसमें पांच राज्यमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग एवं 29 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। उक्त अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए वर्तमान में राज्य राजमार्गों पर पांच मशीनें, मुख्य जिला मार्ग पर एक तो ग्रामीण मार्गों पर 27 कुल 33 मशीनें कार्य कर रही हैं। अवरुद्ध पांच राजमार्गों में दो टिहरी, एक उत्तरकाशी, एक पिथौरागढ़ तो एक ऊधमसिंहनगर में राजमार्ग अवरुद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story