भारी बारिश के कारण लिंक मोटर मार्गों का बंद होने और खोलने का सिलसिला जारी

भारी बारिश के कारण लिंक मोटर मार्गों का बंद होने और खोलने का सिलसिला जारी
WhatsApp Channel Join Now
भारी बारिश के कारण लिंक मोटर मार्गों का बंद होने और खोलने का सिलसिला जारी


गोपेश्वर, 05 जुलाई (हि.स.)। जिले में हो रही भारी बारिश के कारण लिंक मोटर मार्गों का बंद होने और खोलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 78 लिंक मोटर मार्ग बाधित हो गये थे, जिनमें से 60 को खोल दिया गया है जबकि 18 अभी भी बाधित चल रहे हैं।

आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार देवाल क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र की अधिकांश सड़कों जलभराव और मलबा आने से बाधित हुई हैं। दिनभर सड़क खुलने और बंद होने का सिलसिला चलता रहा। लोनिवि थराली बंद सड़कों पर जेसीबी मशीन से खोलने में जुटा है। भारी बारिश से देवाल-लोहाजंग मोटर मार्ग के पिलखाडा में सड़क पर मलबा आने से सड़क देर रात्रि से बंद रही है। सुबह कई वाहन फंसे रहे। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को खोल कर यातायात के लिए सुचारू किया गया। इसी तरह देवाल-खेता मोटर मार्ग के गरसो गधेरे के पास बोल्डर गिरने से सड़क बंद है। सुयालकोट में लगातार सड़क ऊपर से मलबा आने से दिनभर सड़क बंद रही। घाटी के आठ गांव में आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।

बलाड के उप प्रधान विरेन्द्र राम ने बताया है कि घेस-बलाड मोटर मार्ग काली ताल के खैरगौर में सड़क पर बोल्डर आने से बंद पड़ी है। बलाड के 20 छात्र राजकीय इंटर कॉलेज घेस नहीं पहुंच पा रहे हैं। गांव में खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है। देवाल-चेस मोटर के विभिन्न स्थलों पर मलवा आने से बंद है।लोनिवि के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा ने कहा कि देवाल लोहाजंग के पिलखाडा में रोड को खोल दिया है। देवाल खेता के गरसो में भी रोड खोल दी है। सुयालकोट में लगातार मलवा आने सड़क को खोलने में दिक्कत आ रही है। सड़कों पर जेसीबी मशीन तैनात किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story