पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल


पौड़ी गढ़वाल, 4 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट के पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को कोतवाली पौड़ी में पाबौ के स्थानीय निवासी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बहन के साथ खंडूली गांव के अभिषेक नेगी ने दुष्कर्म किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए टीम का गठन करते हुए मामले की जांच शुरू की।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मामले में गहन छानबीन शुरू की। बताया कि मामले में तथ्यों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमलता सेमवाल, मुख्य आरक्षी दलीप सिंह, आशुतोष रावत शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story