डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रवर वर्मा और धीरज गोस्वामी की जोड़ी ने दर्ज की जीत

डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रवर वर्मा और धीरज गोस्वामी की जोड़ी ने दर्ज की जीत
WhatsApp Channel Join Now
डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रवर वर्मा और धीरज गोस्वामी की जोड़ी ने दर्ज की जीत


दोनों विजेताओं ने राज्य प्रतियोगिता के लिये किया क्वालीफाई

नैनीताल, 22 जून (हि.स.)। हल्द्वानी के डीएसए फिटनेस क्लब में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसियेशन द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 के बालक युगल वर्ग में नैनीताल के प्रवर वर्मा और धीरज गोस्वामी की जोड़ी ने जीत दर्ज की है। प्रवर और धीरज की जोड़ी ने हल्द्वानी के वेद रावत व अबीर अरोड़ा की जोड़ी को फाइनल मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-14 से हराकर बालक युगल वर्ग के अंडर 11 का खिताब न केवल अपने नाम किया, बल्कि वह राज्य चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं।

बताया गया है कि प्रवर और धीरज पिछले डेढ़ साल से नैनीताल के डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में सिंगल कोर्ट, सीमित समय व अनेक विपरीत परिस्थियों के साथ बैडमिंटन का अभ्यास कर रहे हैं। डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, बैडमिंटन सचिव वीनू साह, क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, बैडमिंटन एसोसियेशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट व सचिव नरेंद्र भुटियानी ने बच्चों, कोच गौरव नयाल और माता पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story