गौशाला से छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं, बारात घर बनाने की मांग पर निवर्तमान सभासद ने जताया विरोध
- नगर वासियों एवं हिंदूवादी संगठनों के साथ उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नैनीताल, 08 अगस्त (हि.स.)। नगर के अयारपाटा वार्ड के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने मल्लीताल बाजार के समीप गौशाला के स्थान पर सामुदायिक बारात घर बनाने की एक संगठन की ओर से उठाई गई मांग पर विरोध जताया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखे पत्र में जगाती ने कहा है कि इस मांग से पूरे नगर में आक्रोश है। नगर में एकमात्र गौशाला गौ-माताओं को रखने का स्थान है, इसलिए यह आस्था का प्रश्न भी है। उन्हाेंने चेतावनी दी कि गौशाला की जगह या इसके ऊपर बारात घर बनाने के प्रयास भी किए जाते हैं तो नगर की जनता उग्र आंदोलन काे विवश होगी। विभिन्न हिंदू संगठन भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि ऐसा कोई भी फैसला लेने से पहले नगर की जनता व क्षेत्रीय सभासद तथा हिंदू संगठनों से वार्ता की जाए। इस संबंध में सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाले संगठनों अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। पत्र में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप उप्रेती के भी हस्ताक्षर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।