बजट सत्र में विरोध पक्ष को भी किया जाना चाहिए आमंत्रित, पूर्व सीएम बोले- भवन न मिले तो चौराहा क्या बुरा है?
- बजट सत्र और गैरसैंण में जन विकास बजट सत्र की दी बधाई
- 28 फरवरी को राजस्व गांव के लिए भरेंगे हुंकार : हरीश रावत
देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में सरकारी बजट सत्र और गैरसैंण में जन विकास बजट सत्र को लेकर जनभावना की अभिव्यक्ति के अभिनव प्रयास के लिए कांग्रेस को बधाई दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड को हैशटैग करते हुए लिखा कि राज्य के विरोध पक्ष को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। सत्र की अध्यक्षता के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, यदि भवन न मिले तो चौराहा क्या बुरा है? गैरसैंण जन विकास सत्र के आयोजन को देखते हुए बिन्दुखत्ता सहित सभी गोट, खत्तों को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विधानसभा भवन देहरादून के निकट दिए जाने वाले धरने को एक दिन आगे बढ़ा दिया है। अब बिन्दुखत्ता राजस्व गांव की हुंकार 28 फरवरी को भरी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।