सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियाें का धरना समाप्त, राज्यसभा सांसद बाेले- जल्द बनेगा सड़क

WhatsApp Channel Join Now
सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियाें का धरना समाप्त, राज्यसभा सांसद बाेले- जल्द बनेगा सड़क


गोपेश्वर, 24 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी ब्लाक और रूद्रप्रयाग जिले के जनप्रतिनिधियों का मोहनखाल में चल रहा धरना शनिवार को राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आश्वासन के बाद समाप्त हाे गया।

ये जनप्रतिनिधि 13 अगस्त से मोहनखाल में धरना दे रहे थे। शनिवार को राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति से वार्ता करने के बाद कहा कि मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग को लेकर पूरा सहयोग किया जाएगा। मोटर मार्ग का निर्माण जल्द होगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग से यह निमार्ण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के आश्वासन पर क्रमिक धरना समाप्त करनी घोषणा की। इस दाैरान ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, ललित मिश्रा, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story