सरोवर नगरी में सीजन की औपचारिक शुरुआत से ही बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या

सरोवर नगरी में सीजन की औपचारिक शुरुआत से ही बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या
WhatsApp Channel Join Now
सरोवर नगरी में सीजन की औपचारिक शुरुआत से ही बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या


नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। सरोवर नगरी में औपचारिक तौर पर ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र की शुरुआत तो 1 मई को मानी जाती है और यह सत्र करीब 15 जून तक यानी करीब डेढ़ माह तक चलता है, लेकिन यह भी सही है कि अब कमोबेश पूरे वर्ष व खासकर सप्ताहांत पर व कभी भी एक-दो दिन के अवकाश होने पर नगर में बड़ी संख्या में सैलानी आते रहते हैं।

इधर अप्रैल माह में चुनाव के बावजूद नगर में सैलानियों की अच्छी संख्या रही है, जबकि इधर पहले चरण का मतदान निपटने के बाद सप्ताहांत पर नगर में सुबह से सैलानियों की अच्छी संख्या देखी गयी। इस दौरान नगर की डीएसए मैदान स्थित कार पार्किंग भी वाहनों से भरी नजर आयी। आगे दिन बीतने, खासकर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने और बच्चों के अवकाश होने के साथ नगर में सैलानियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story