उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब मेल-मुलाकात पर आयोग की रहेगी नजर

उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब मेल-मुलाकात पर आयोग की रहेगी नजर
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब मेल-मुलाकात पर आयोग की रहेगी नजर


- 19 अप्रैल को होगा मतदान, सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे मतदाता

देहरादून, 17 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पहले बुधवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार नहीं कर पाएंगे।

चुनाव प्रचार थमने के बाद अब उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं का मतदाताओं से मेल मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा। इस पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे। चुनाव प्रचार थमने तक अंतिम दौर में उम्मीदवारों ने मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया। चुनाव प्रचार थमने के साथ चुनाव अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।

52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें टिहरी लोकसभा सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 13, अल्मोड़ा पर सात, नैनीताल सीट पर 10 और हरिद्वार लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तराखंड के 83 लाख 37914 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story