प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ​खिूर्स पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ​खिूर्स पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र


पौड़ी गढ़वाल, 11 मई (हि.स.)। जिला मुख्यायल पौड़ी से करीब 25 किमी दूर ​खिर्सू का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी ओर आक​​र्षित करता है। यहां पर बने होम स्टे पर्यटकों को खूब भाते हैं। खिर्सू से करीब तीन किमी दूरी पर ग्वाड़ निवासी युवा सुरेश रावत को होम स्टे है। उनके होम स्टे में पर्यटक ठहरने के लिए आते हैं और होमस्टे के कमरों को घुघुती, बुरांश, गेंदा, गुलाब नाम रखा है।

सुरेश रावत ने पांच साल पहले खुद के संसाधनों से होम स्टे बनाया। सात कमरों के होम स्टेट से वह करीब हर माह एक लाख रूपए तक कमा लेते है। वे बताते है कि इससे पहले टूर एंड ट्रैवल्स का कार्य करते थे, लेकिन उसमें नुकसान होने के कारण उन्हें होम स्टे बनाना, धीरे-धीरे होम स्टे से उनकी आजिविका में सुधार हुआ।

उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र का प्राकृतिक छटा से भरपूर है। सरकार इस ओर ध्यान दें तो यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिलेगा।

ऐसे पहुंचे ​​खिर्सू

- श्रीनगर से ​खिूर्स 29 किमी दूर।

- जिला मुख्यालय पौड़ी से 20 किमी दूर।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story