जुलाई माह पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय, न्यायिक अधिकारी 30 तक लगाएंगे छायादार व फलदार पौधे
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से 30 जुलाई तक बृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश ने मंगलवार को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के साथ नए कोर्ट भवन में छायादार व फलदार पौधे लगाए।
जनपद न्यायाधीश ने नए कोर्ट भवन प्रांगण में पौधरोपण कर कहा कि जुलाई माह पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है। समस्त अधिकारी जुलाई माह में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को 16 से 30 जुलाई तक पौधरोपण अभियान में अधिक से अधिक योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / संजीव पाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।