डेगू से बचाव को लेकर घर-घर जागरूक अभियान
पौड़ी गढ़वाल, 11 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने जिले में डेंगू को लेकर घर-घर जाकर जागरूक करने के साथ ही सोर्स रिडक्शन कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पारुल गोयल ने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकत्री, एएनएम व चिकित्सकों की टीम द्वारा श्रीनगर, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला, पौड़ी, सतपुली, कोट आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर कंटेनरों की जांच करने के साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बताया कि जिले में कुल 39218 घरों में जाकर डेंगू के प्रति जागरूक करने के साथ ही 144868 कंटेनरों को चेक किया गया है जिसमें से 130 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा पाया गया जिसे नष्ट किया गया।
वहीं अभी तक 1254 लोगों के एलाइजा व 877 के आरटीडी टेस्ट किए गए, जिसमें किसी भी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें व अपने घरों के आसपास पानी एकत्र न होने दें। बताया कि मानसून सत्र के मद्देनजर डेंगू के मध्य नजर जिले में सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह