शासन ने उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता (प्रभारी) व तीन सहायक अभियंताओं के किए स्थानांतरण
देहरादून, 25 जुलाई (हि.स.)। शासन ने गुरुवार को उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता (प्रभारी) व तीन सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण किए हैं। नए प्रभार के सापेक्ष अभियंताओं को कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ते देय नहीं होंगे।
उत्तराखंड शासन के पेयजल एवं स्वच्छता अनुभाग-1 के अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि समस्त अभियंता अविलंब नवीन तैनाती के पद का कार्यभार ग्रहण कर शासन को अवगत कराएं। आदेश पत्र के अनुसार सहायक अभियंता हरिद्वार (गंगा) हरीश बंसल को अधिशासी अभियंता (प्रभारी) हरिद्वार (गंगा) का प्रभार मिला है। सहायक अभियंता हल्द्वानी नीरज तिवारी को अधिशासी अभियंता (प्रभारी) डीडीहाट तो सहायक अभियंता एफआईयू देहरादून रमेश गर्थ्याल को अधिशासी अभियंता (प्रभारी) नैनीताल में तैनाती मिली है। वहीं उत्तराखंड जल संस्थान नैनीताल शाखा के अधिशासी अभियंता (प्रभारी) विपिन कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त कर अनुरक्षण खंड हरिद्वार के अधिशासी अभियंता (प्रभारी) पद पर तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।