लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान, तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान, तैयारियां पूरी
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान, तैयारियां पूरी


- 20 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री, 27 काे नामांकन

- 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, 30 मार्च तक नाम वापसी

देहरादून, 16 मार्च (हि.स.)। देश भर में लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। देवभूमि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव का ऐलान होते ही राज्य में हलचल बढ़ गई है। हालांकि आदर्श आचार संहिता का भी ख्याल रखना होगा।

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में मतदान होगा। 20 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 27 मार्च काे राजनीतिक दलाें के उम्मीदवार नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापसी ले सकेंगे। कुल मिलाकर 20 से 30 मार्च तक राजनीतिक दलों में गहमा-गहमी रहेगी। इसके बाद उम्मीदवारों का चेहरा स्पष्ट होगा, फिर पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार की शुरूआत होगी। राजनीतिक दल 18 दिनों तक प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं चार जून को मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान के लिए राज्य में कुल 11 हजार 729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 83,71,207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन सीटों पर होगा चुनाव-

गौरतलब है कि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांच सीटों में हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अलमोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story