शार्ट सर्किट से लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
शार्ट सर्किट से लगी आग


देहरादून, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरे के दिन कोतवाली क्षेत्र के महंत रोड स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई, जिसे कड़ी मेहनत के बाद बुझाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी धारा, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। फायर स्टेशन देहरादून से दमकल वाहनों को भी बुलाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मकान के ऊपरी तल पर लगी आग को दमकल वाहनों ने कड़े प्रयास के बाद काबू में किया। जानकारी के अनुसार, प्रभावित मकान ज्ञान सिंह गोयल का है, जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं। उनके द्वारा मकान के ऊपरी तल पर नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियां रखी गई थीं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, और विस्तृत जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story