जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
चम्पावत, 17 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों विविल, लोपड़ा, वलचौड़ा, पंथयूंड़ा, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से आपदा से हुए नुकसान तथा राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र में आपदा प्रभावितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं व मांगों को सुना। जिलाधिकारी अधिकारियों को आपदा राहत के कार्यों को तत्परता व समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आवशयक निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र में खाद्यान्न पैकेट व आपदा राहत राशि भी वितरित की। जिलाधिकारी ने विविल में लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन सिंह को आपदा के दौरान मकान क्षतिग्रस्त होने पर 1 लाख 5 हजार का चेक वितरित किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान एसएसबी कैंप में भी जाकर क्षेत्र में हुई क्षति की जानकारी ली।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।