मुख्यमंत्री धामी बोले- देश में सीएए लागू करने का निर्णय अभिनंदनीय, मोदी है तो मुमकिन है...
देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा व सम्मान प्रदान करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार की ओर से देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने का निर्णय अभिनंदनीय है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- मोदी है तो मुमकिन है और ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम राष्ट्रहित में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को परिलक्षित करता है। पूर्ण विश्वास है कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी इसी प्रकार देश को सशक्त करने वाले निर्णय लिए जाते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।