(अपडेट) उत्तराखंड : कार हादसे के मृतकों की हुई शिनाख्त, बागेश्वर के हैं सभी मृतक
- गंगा जल लेने आ रहे थे बागेश्वर, नींद आने के कारण हुआ हादसा, मृतकों में दो युवक थे सगे भाई
देहरादून, 14 अप्रैल (हि.स.)। बागेश्वर जिले के बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर रविवार की सुबह एक कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हुई थी जिनकी शाम को शिनाख्त भी कर ली गई ।
मृतकों की पहचान कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूडा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम, कैलाश राम (24) पुत्र देवराम निवासी जुनायल दुर्ग नाकुरी तहसील जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है। नीरज और दीपक दोनों सगे भाई हैं।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने बताया कि संभवत: नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी कार सवार के गांव में पूजा थी। रात को पूजा में सभी जागे थे और सुबह सरयू नदी से गंगा जल लेने बागेश्वर आ रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।