नैनीताल में देश का दूसरा 'फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर' स्थापित होगा

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में देश का दूसरा 'फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर' स्थापित होगा


नैनीताल, 1 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल छावनी परिषद द्वारा देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’ यानी एक तरह का वन चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जहां लोग वनों के बीच स्वयं को स्वस्थ रख सकेंगे। यह सेंटर दिसंबर 2024 से पहले प्रभावी हाेगा और अगले वर्ष ग्रीष्मकालीन सीजन में पर्यटकों को एक नया आकर्षण स्थल मिलेगा।

छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार ने जानकारी दी कि नैनीताल-भवाली मार्ग पर पालिका की पूर्व चुंगी से सटे 1.25 एकड़ जंगल क्षेत्र में यह देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’ स्थापित किया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण के लिए जापानी विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है, जो शीघ्र ही यहां आकर परियोजना में सहयोग करेंगे। इस सेंटर में पेड़ों के बीच हीलिंग, फॉरेस्ट बाथ, पंचकर्म, जंगल वाक, और छतनुमा ट्री हाउस में ध्यान योग जैसी अन्य बेहतर सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा। यह योजना लगभग 60 से 70 लाख रुपये के अनुमानित खर्च पर पीपीपी मोड में संचालित की जायेगी। परियोजना के विभिन्न पक्षों पर सकारात्मक वार्ता हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, कुमाऊं के रानीखेत में देश का पहला फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर स्थापित किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story