जिलाधिकारी ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर शहर के विकास पर किया मंथन
देहरादून, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में नागरिक संयुक्त संगठन समेत 21 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ शहर के विकास और जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में शहर की बढ़ती समस्याओं जैसे यातायात जाम, प्रदूषण, और अतिक्रमण के समाधान पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि शहर के विकास में सामाजिक संगठनों का योगदान अहम है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। हमें मिलकर शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है।
उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर की विभिन्न समस्याओं जैसे यातायात जाम, प्रदूषण, अतिक्रमण, और कूड़ा निपटान के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सुझाव दिया कि शहर में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाए, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया जाए और कूड़े के निस्तारण के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाएं।
जिलाधिकारी ने सभी सुझावों पर गौर करते हुए कहा कि प्रशासन इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगा और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर के विकास के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।
इस बैठक में जिलाधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर शहर के विकास के लिए एक रोडमैप तैयार करने का प्रयास किया। उम्मीद है कि इस बैठक के परिणामस्वरूप देहरादून एक स्वच्छ, हरा-भरा और विकसित शहर बनेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।