मानसून में उत्तराखंड के सड़कों की स्थिति बेहद खतरनाक, तीन राजमार्ग समेत 66 मार्ग अवरुद्ध

WhatsApp Channel Join Now
मानसून में उत्तराखंड के सड़कों की स्थिति बेहद खतरनाक, तीन राजमार्ग समेत 66 मार्ग अवरुद्ध


देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते इन दिनों उत्तराखंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन होने और चट्टान गिरने से सड़कों की स्थिति तो बेहद खतरनाक है। इस कारण आए दिन प्रदेश की सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। शुक्रवार को भी 104 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। 137 अवरूद्ध मार्गों में से 71 मार्ग खोले गए हैं। हालांकि अभी तीन राजमार्ग समेत 66 मार्ग अवरुद्ध हैं।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में शुक्रवार को कुल 104 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं और 33 मार्ग गुरुवार के अवरूद्ध थे यानी कुल 137 अवरूद्ध मार्गों में से 71 मार्गों को शुक्रवार को खोल दिया गया है। शेष 66 मार्ग अवरूद्ध हैं। इनमें तीन राज्यमार्ग, तीन मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 58 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए वर्तमान में राज्य राजमार्गों पर तीन मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर तीन मशीनें, अन्य जिला मार्गों पर दो मशीनें तो ग्रामीण मार्गों पर 54 कुल 62 मशीनें कार्य कर रही हैं। अवरुद्ध तीन राजमार्गों में दो उत्तरकाशी तो एक ऊधमसिंहनगर में रामार्ग अवरुद्ध है।

भारी बारिश को लेकर दून में 27 जुलाई को भी बंद रहेंगे स्कूल

राजधानी देहरादून में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने 27 जुलाई को भी कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। 26 जुलाई को भी बारिश के चलते स्कूल बंद थे। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशों के पालन व समय से स्कूलों को सूचना प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story