हिंसक वन्य जीव ने बैल को बनाया शिकार

WhatsApp Channel Join Now
हिंसक वन्य जीव ने बैल को बनाया शिकार


नैनीताल, 06 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती गैरीखेत गांव में एक ग्रामीण के बैल को जंगल में किसी हिंसक वन्य जीव ने अपना शिकार बना डाला है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार ने बैल पर हमला किया है।

ग्रामीण अर्जुन जलाल पुत्र नैन सिंह जलाल का कहना है कि घटना गुरुवार की सुबह 10-11 बजे की है। बैल उनकी आजीविका का साधन था। इससे ही वह हल जोतकर खेती करते थे। उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास वन क्षेत्र होने के कारण गांव में आगे भी वन्यजीवों का भय बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि गैरीखेत गांव मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर की दुर्गम पैदल दूरी पर स्थित है। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर हैं। बताया गया है कि यह क्षेत्र नैना वन क्षेत्र में आता है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story