विकास की दूरगामी सोच को उजागर करने वाला है बजट : सतपाल महाराज

विकास की दूरगामी सोच को उजागर करने वाला है बजट : सतपाल महाराज
WhatsApp Channel Join Now
विकास की दूरगामी सोच को उजागर करने वाला है बजट : सतपाल महाराज


देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने धामी सरकार के 2024-25 के लिए कुल 892300697 (नवासी हजार दो सौ तीस करोड़ सात लाख) के वार्षिक बजट को प्रदेश के विकास और सभी वर्गों के विकास को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्नत, सुशासित व क्षमतावान नीति पर आधारित बताया है।

कैबिनेट मंत्री श्रीमहाराज ने कहा कि मंगलवार को सदन में पेश 892300697 (नवासी हजार दो सौ तीस करोड़ सात लाख) का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास के दृष्टिकोण और दूरगामी सोच को उजागर करने के साथ-साथ प्रदेश में सड़कों के निर्माण, पर्यटन विकास, जमरानी बांध परियोजना, सौंग परियोजना और लखवाड परियोजना सहित तमाम विकास कार्यों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story