खून से लथपथ मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
खून से लथपथ मिला युवक का शव


नैनीताल, 22 अप्रैल (हि.स.)। जनपद नैनीताल मुख्यालय के निकटवर्ती भूमियाधार गांव में बुधवार सुबह खून से सना एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक युवक का शव भूमियाधार गांव में शिव मंदिर के पास नीचे को जाती पगडंडी में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर तल्लीताल थाने के प्रभारी उप निरीक्षक रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक निरीक्षण में शव के पास किसी बाइक के पहिये की रगड़ और शव के आसपास खून मिला है। शव की पहचान गांव के ही 40 वर्षीय अनूप कुमार उर्फ 'जोगा' के रूप में हुई है। पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी बोरा ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक भवाली में कम करता और देर रात्रि तक पैदल ही लौटता था। प्रथमदृष्ट्या बाइक के पहिये की रगड़ से लगता है कि रात्रि में किसी दुपहिया वाहन से टकराने अथवा गिरने से और शरीर से लगातार खून बहते रहने से युवक की मौत हुई हो सकती है।

घटनास्थल पर मृतक के परिजन व ग्रामीण भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। उप निरीक्षक बोरा ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया के उपरांत उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। परीक्षण के उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story