युवक का शव पेड़ से लटका मिला
-हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
गुप्तकाशी, 5 अक्टूबर (हि.स.)। अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के धनपुर पट्टी के भुनका गाँव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान नीरज राणा (26) पुत्र विनोद राणा के रूप में हुई है। नीरज का शव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में बांज के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीरज बम्बई में नौकरी करता था और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। नीरज के परिवार में उनकी माँ ही हैं क्याेंकि उनके पिता कोरोना काल से लापता हैं और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। ग्रामीणाें के अनुसार, नीरज शुक्रवार सुबह जंगल में कुदाल की हैडिल (बेंन्ड) लेने गया था, लेकिन देर सांय तक घर नहीं लौटा। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई और वह घर से करीब डेढ़ किमी दूर बांज के पेड़ से लटका पाया गया।
प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है किन्तु नीरज की माँ ने इसे हत्या बताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।