सैनिक आश्रितों के कल्याण के लिए धामी सरकार की घोषणाओं पर जताया आभार
देहरादून, 07 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सैनिक आश्रितों के कल्याण को लेकर की गई घोषणाओं के लिए देहरादून के पूर्व सैनिकों एवं विभिन्न सैनिक संगठनों ने बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और सरकार का आभार जताया।
न्यू कैंट रोड स्थित सैनिक कल्याण मंत्री के कैंप कार्यालय पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिकों की ओर से यह मांग की जा रही थी। अब मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश हित और सैन्यहित में घोषणा कर दी है। इसके तहत शहीदों के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया है। इसमें 10 लाख अतिरिक्त सैनिक पुनर्वास संस्था के माध्यम से भी दिया जाएगा अर्थात कुल 60 लाख रुपये शहीद परिजनों को दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिक की मृत्यु के समय सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार वित्तीय सहायता राशि मिलेगी।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि 11 अगस्त को पूर्व सैनिकों की ओर से मुख्यमंत्री धामी का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गणेश जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। द्वितीय विश्व युद्ध की अनुदान राशि व विशिष्ट सेना मेडल अवार्ड राशि में बढ़ोतरी तथा वीरता पदक पुरस्कार की एकमुश्त अनुदान राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। धामी सरकार शहीद सैनिक आश्रितों को राजकीय सेवा में समायोजित कर रही है। अब तक 26 शहीद आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई है। मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, कर्नल आरएस भंडारी, ब्रिगेडियर केजी बहल, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन एएस राणा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, कर्नल विरेंद्र भट्ट, सूबेदार मेजर टीएस रावत, टीडी भूटिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल वीरेंद्र भट्ट, कर्नल जीएस नेगी, कर्नल आईएस फर्सवाण, कमांडर मथारू, कैप्टन बलूनी, कैप्टन आनंद राणा, कर्नल थापा सहित पूर्व सैनिक एवं सैनिक संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।