पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की जयंती स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की जयंती स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई


हल्द्वानी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष स्वर्गीय एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि जिला महानगर कांग्रेस द्वारा स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई।

महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि पंडित एनडी तिवारी को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता था। उन्होंने उत्तराखंड ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र में विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये। उत्तराखंड के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश में उद्योगों का जाल फैलाया और स्थानीय उद्योगों में 70 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय लोगों के लिए सुनिश्चित किया, जिससे पहाड़ के लोगों का पलायन रोकने में बहुत बड़ी सफलता मिली।

जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने पंडित नारायण तिवारी द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों और मूल्यों की राजनीति का अनुसरण करने के लिए उन्हें याद करते हुए सरकार से अपील की कि वह उत्तराखंड के विकास में पंडित जी द्वारा बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें ताकि उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश नैनवाल हेमंत बगडवाल, मलय बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, जया कर्नाटक, भगवती बिष्ट, राजेंद्र दुर्गापल, गोविंद बगड़वाल, प्रकाश पांडे, राधा आर्य, उदित करायत, मुन्नी तिवारी, गीता बहुगुणा, ताहिर हुसैन, शोभा जोशी, संजू उप्रेती, राजेंद्र उपाध्याय, कौशलेंद्र भट्ट, सौरभ भट्ट, जाकिर हुसैन, किरण मेहरा, एडवोकेट धर्मवीर आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story