प्राधिकरण ने शुरू की पांच मंजिला भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई



प्राधिकरण ने शुरू की पांच मंजिला भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई


नैनीताल, 17 मार्च (हि.स.)। जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल ने शुक्रवार को मुख्यालय में नियमविरुद्ध बने एक पांच मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की। बताया गया कि दो दिन पूर्व उच्च न्यायालय से इस भवन के ध्वस्तीकरण पर लगी रोक हटने के साथ मामला निस्तारित हो गया। इसका आदेश आज ही प्राधिकरण को प्राप्त होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

मामला नगर के मल्लीताल राजमहल कंपाउंड के चर्चित 5 मंजिला भवन का है। इसमें एक मंजिल भूतल में एवं शेष 4 मंजिलें ऊपर हैं। नदीम अंसारी पुत्र रईश अंसारी के इस भवन में पूर्व में भी प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की थी, लेकिन भवन स्वामी की ओर से कार्रवाई को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी गई। उच्च न्यायालय ने मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार करने के साथ प्राधिकरण एवं संबंधितों से जवाब तलब करने के साथ तब तक के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। लेकिन इधर दो दिन पूर्व उच्च न्यायालय से यह मामला निस्तारित होने के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक हट गयी। आदेश की प्रति शुक्रवार को मिलने के बाद प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय की अगुवाई में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई। इस दौरान पूर्व में तोड़े गए पांचवीं मंजिल के हिस्से के शेष हिस्से को तोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ। साथ ही भवन में बनाए गए 17 फ्लैटों में से 12 को सील कर दिया गया, तथा यहां रहने वालों से फ्लैटों को खाली करने को कहा गया।

इस बीच एक फ्लैट स्वामी ने फ्लैट खाली करने के लिए खुलवा लिया, जबकि अन्य 5 ने भी अपने फ्लैट खाली करने शुरू किए। इस दौरान तेज बारिश व ओलावृष्टि होने से ध्वस्तीकरण अभियान रोकना पड़ गया। बताया गया है कि सभी फ्लैटों को अगले एक-दो दिनों में खाली करने को कहा गया है, और सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कही गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story