भारत सरकार से प्राप्त राशि का हो सदुपयोग, वित्त विभाग को देना होगा उपयोगिता प्रमाण पत्र

भारत सरकार से प्राप्त राशि का हो सदुपयोग, वित्त विभाग को देना होगा उपयोगिता प्रमाण पत्र
WhatsApp Channel Join Now
भारत सरकार से प्राप्त राशि का हो सदुपयोग, वित्त विभाग को देना होगा उपयोगिता प्रमाण पत्र


देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसएएससीआई 2023-24 के अंतर्गत भारत सरकार से अनुमोदित कार्यों के सापेक्ष संबंधित विभागों की ओर से धनराशि अवमुक्त कराने व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किए जाने की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत नाबार्ड पोषित योजनाओं के अंतर्गत विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष नए कार्यों की स्वीकृति व प्रतिपूर्ति लक्ष्यों के सापेक्ष नाबार्ड से धनराशि और अवमुक्त कराने की समीक्षा हुई।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि भारत सरकार से जो धनराशि प्राप्त हुई है, उसका पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करें और सतत योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र 27 मार्च तक वित्त विभाग को अवश्य भेज दिए जाएं। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, अपर सचिव सी रविशंकर आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story