पोकलैंड से युवक को कुचलने का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पोकलैंड से युवक को कुचलने का आरोपित गिरफ्तार


पौड़ी गढ़वाल, 10 जून (हि.स.)। पौड़ी-सतपुली-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर मल्ली सतपुली के पास पोकलैँड से युवक को मारने का हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिल ने आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

सतपुली मल्ली के पास बीते शनिवार की देर रात को एक युवक की सड़क से मलबा हटाने और सड़क खोलने को लेकर सतपुली मल्ली के पास पोकलैंड चालक प्रवीण सिंह के साथ कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान पोकलैंड चालक ने डांडामंडी निवासी सुमन देवरानी पर पोकलैंड मशीन से टक्कर मार थी। जिससे युवक की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार को एनएच पर जाम लगाकर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने व पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई थी ।

मंगलवार को पौड़ी के एसएसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमे बनाई गई थी। बताया कि आरोपी पोकलैंड चालक प्रवीण सिंह बर्थवाल निवासी ग्राम चुनार, मारवाडी जोशीमठ जिला चमोली को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी सीआईयू जयपाल सिंह चौहान, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई सुशील चौधरी, हरीश, अमरजीत, सुरेश शाह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story