टीएचडीसी जल्द ही 1320 मेगावाट परियोजना को राष्ट्र को करेगा समर्पितः विश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
टीएचडीसी जल्द ही 1320 मेगावाट परियोजना को राष्ट्र को करेगा समर्पितः विश्नोई


टीएचडीसी जल्द ही 1320 मेगावाट परियोजना को राष्ट्र को करेगा समर्पितः विश्नोई


देहरादून/ऋषिकेश, 15 अगस्त (हि.स.)। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित देशभर की परियोजनाओं और यूनिट कार्यालयों में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा कि हम आज जिस स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं, वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष और अटूट प्रतिबद्धता का ही परिणाम है। इस अवसर पर विश्नोई ने स्वतंत्रता सेनानियों के अतुलनीय बलिदान और अदम्य साहस के लिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विश्नोई ने प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी लक्ष्य “विकसित भारत@2047” को साकार करने में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परिवार के प्रत्येक सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में देश के अब टीएचडीसी जल्द ही देश की सबसे बड़ी 1000 मेगावाट की टिहरी पीएसपी के अतिरिक्त 1320 मेगावाट की खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करने जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीएचडीसी की प्रगति केवल एक कारपोरेट उपलब्धि नहीं है, बल्कि इसका राष्ट्र के बहुमुखी विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, जिनमें विशेष रूप से ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र शामिल हैं।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर निगम के निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस समारोह का समापन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधकीय अधिकारियों ने पौधारोपण के साथ किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story