टीएचडीसी ने बांध प्रभावित विद्यालयों को दिया फर्नीचर

टीएचडीसी ने बांध प्रभावित विद्यालयों को दिया फर्नीचर
WhatsApp Channel Join Now
टीएचडीसी ने बांध प्रभावित विद्यालयों को दिया फर्नीचर


-सीएसआर मद से बांध प्रभावित विद्यालयों को किया गया लाभान्वित

नई टिहरी, 02 दिसंबर (हि.स.)। टिहरी बांध से प्रभावित बांध के निकट के ग्राम पिपोला खास में टीएचडीसी ने सीएसआर मद से दो विद्यालयों में छात्रों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया है। ग्रामीणों सहित स्थानीय जनप्रतनिधियों ने टीएचडीसी के अधिकारियों का आभार जताया है।

विकास खंड जाखणीधार का ग्राम पिपोलाखास जो कि टिहरी बांध से गम्भीर रूप से प्रभावित और आशिंक डूब क्षेत्र का ग्राम है। विगत दिनों इस ग्राम के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शान्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी से मिलकर बांध प्रभावितों की समस्या के समाधान पर वार्ता कर ग्राम पिपोलाखास के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपोला और राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिपोला में बच्चों के बैठने और पठन-पाठन के लिए फर्नीचर की मांग की थी। इसके साथ ही सोलर लाइट भी जनहित में उपलब्ध कराने की मांग की।

इस पर टीएचडीसी ने दोनों मांगो को जनहित में स्वीकार करते हुए दोनों विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध करवा दिया है। सोलर लाईट भी शीघ्र उपलब्ध करवाई दी जायेगी। विद्यालयों में अच्छा फर्नीचर पाकर छात्रों के के चेहरों पर खुशी नजर आई। विद्यालय परिवार सहित ग्रामीणों ने टीएचडीसी की इस पहल की सराहना करते हुए टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी एवं सेवा टीएचडीसी के समाजिक अधिकारी केएस पंवार का धन्यवाद दिया है।

धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में ग्राम पिपोला के पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत व अधिवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट,ग्राम प्रधान कविता भट्ट, पूर्व प्रधान कुशलानंद भट्ट , पूर्व प्रधान विनोद चमोली, पूर्व प्रधान रोशनी देवी, वार्ड सदस्य कला देवी, बबिता देवी, विमला देवी, रीना देवी, घनश्याम उनियाल, जगवीर सिंह, पपेंद्र प्रसाद भट्ट आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story