थराली सिंचाई विभाग में वित्तीय अनियमिता की एसआईटी जांच की मांग

WhatsApp Channel Join Now
थराली सिंचाई विभाग में वित्तीय अनियमिता की एसआईटी जांच की मांग


गोपेश्वर, 31 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के पिंडर घाटी के जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार संघ ने बुधवार को चमोली के जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सिंचाई विभाग थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता तैनात करने और विगत तीन वर्षों से सिंचाई विभाग में हुई वित्तीय अनियमिता की एसआईटी जांच की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य देवाल प्रमोद मिश्रा, बेराधार खडक सिंह रावत, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फरस्वाण का कहना है कि सिंचाई विभाग थराली में तीन वर्षों से स्थाई अधिशासी अभियंता न होने के कारण सहायक अभियंता को प्रभारी बनाया गया है जो लगातार अपनी मनमानी करते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि स्थानीय स्तर पर निकाली जाने वाली निविदाओं को जिले राज्य से बाहर के समाचार पत्रों में प्रकाशित करवा कर बाहर के ठेकेदारों को यहां पर कार्य दिया जा रहा है। करोड़ों रुपये के कार्य अपने चेहतों को दिए जा रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि कतिपय जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर स्थानीय स्तर पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो अगस्त माह से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story