नारी शक्ति महोत्सव की परखी तैयारियां, सब कुछ ओके करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
नारी शक्ति महोत्सव की परखी तैयारियां, सब कुछ ओके करने के निर्देश


- जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था

देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका ने रेसकोर्स बन्नू स्कूल देहरादून का निरीक्षण कर सात मार्च को आयोजित होने वाले ‘सशक्त नारी-समृद्ध नारी’ नारी शक्ति महोत्सव की तैयारियां परखी। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नारी शक्ति महोत्सव की समुचित व्यवस्था रात्रि में ही पूर्ण कर लिए जाए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे स्टाॅल, सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले गणमान्य, महिलाओं, नागरिकों के बैठने एवं अन्य समुचित व्यवस्था की तैयारियां देखी और ससमय सबकुछ ओके करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story