रईसजादों का आतंक, नैनीताल रोड पर चलती सड़क पर जानलेवा स्टंट

WhatsApp Channel Join Now
रईसजादों का आतंक, नैनीताल रोड पर चलती सड़क पर जानलेवा स्टंट


हल्द्वानी, 20 दिसंबर (हि.स.)। रईसजादों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात नैनीताल रोड पर कुछ कार सवार अराजक युवकों ने खुलेआम जानलेवा स्टंट कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी।

थार जैसी महंगी गाड़ियों में सवार इन रईसजादों ने नैनीताल शहीद पार्क के ठीक सामने चलती सड़क पर एक नहीं, बल्कि कई बार खतरनाक स्टंट किए, जिससे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई।घटना के दौरान सड़क पर सामान्य यातायात जारी था, इसके बावजूद युवकों ने तेज रफ्तार में गाड़ियां घुमाईं और स्टंटबाजी करते रहे।

मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने पुलिस की देर रात तक गश्त के दावों की पोल खोल दी है। जिस स्थान पर स्टंट किए गए, वह शहर का व्यस्त इलाका माना जाता है, इसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी न होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है और इन रईसजादों पर कब शिकंजा कसती है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story