काठगोदाम से नैनीताल के बीच रोप-वे निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित

काठगोदाम से नैनीताल के बीच रोप-वे निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित
WhatsApp Channel Join Now
काठगोदाम से नैनीताल के बीच रोप-वे निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित


-5 वर्ष में होगा 14.7 किलोमीटर लंबे रोप-वे का निर्माण

नैनीताल, 16 मार्च (हि.स.)। नैनीताल में काठगोदाम से नैनीताल के हनुमानगढ़ी के बीच 14.7 किलोमीटर लंबे रोप-वे की परियोजना के निर्माण के लिये निविदाएं आमंत्रित कर दी गयी हैं। यह परियोजना 1600 करोड़ रुपये की है और इसे पांच वर्ष में पूरा किया जाएगा। नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से यह निविदाएं आमंत्रित की गयी हैं।

बताया गया है कि भारत सरकार ने जिला नैनीताल में काठगोदाम से हनुमानगढ़ी के बीच रोप-वे के डिजाइन, निर्माण, संचालन, विकास, संचालन, रखरखाव और स्थानांतरण यानी ‘डीबीओटी’ के आधार पर यह काम प्राधिकरण को हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर सौंपा था। 14.7 किलोमीटर की रोपवे परियोजना को 60 माह यानी अगले 5 वर्षों में पूरा किया जाना है। इस पर 1592.87 करोड़ रुपये का खर्च आना है। इसके लिए निविदादाताओं को आगामी 2 मई तक अपने निविदा प्रस्ताव देने हैं। तकनीकी निविदा को 3 मई 2023 को खोली जाएगी।

बताया जा रहा है कि रोप-वे का निर्माण होने के बाद पर्यटक बिना किसी जाम के रानीबाग से नैनीताल का सफर केवल 60 मिनट में पूरा कर लेंगे। इस रोप-वे से 2030 में 39 लाख, 2045 में 60 लाख से अधिक यात्रियों के परिवहन का अनुमान है। इसमें रानीबाग, ज्योलीकोट और हनुमानगढ़ी में तीन स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। काठगोदाम का स्टेशन रेलवे स्टेशन के पास होगा। वहां बड़ी पार्किंग भी बनायी जाएगी, ताकि यात्री रेल से उतर कर सीधे या अपने वाहनों से आने की स्थिति में उन्हें वहीं पार्किंग में खड़ाकर नैनीताल आ सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story