काश्तकारों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 20 जनवरी (हि.स.)। जनपद नैनीताल की देवदार पट्टी अंतर्गत ग्राम हरतोला में भूमिधरी भूमि पर कथित जबरन कब्जे और धमकियों का मामला सामने आया है। ग्राम हरतोला के तोक सतपुरी निवासी काश्तकार धर्मानंद, आनंद बल्लभ और तारा दत्त ने परगनाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 में बाला दत्त से 40 नाली भूमि खरीदकर आवास, गौशाला और खेती के लिए उपयोग की जा रही है।

कश्तकारों का आरोप है कि 13 दिसंबर 2025 से सचिन बोरा और रवि कुमार जबरन उनकी भूमि में घुसकर चार नाली भूमि छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। 19 जनवरी को उनकी अनुपस्थिति में पट्टी पटवारी, कानूनगो और पुलिस कर्मियों के साथ लगभग 20 लोगों ने भूमि, मकान और गौशाला की कथित अवैध नापजोख की और महिलाओं व बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद परगनाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story