मुंबई में निर्माणाधीन बदरीनाथ मंदिर पर कांग्रेस चुप्पी तोड़ेः आदित्य कोठारी

WhatsApp Channel Join Now
मुंबई में निर्माणाधीन बदरीनाथ मंदिर पर कांग्रेस चुप्पी तोड़ेः आदित्य कोठारी


देहरादून, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने मुंबई में निर्माणाधीन बदरीनाथ मंदिर के कांग्रेस के संरक्षण में बनने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में केदार मंदिर पर राजनीति करती है और अपनी ही हरदा सरकार के दौरान मुंबई में बदरीनाथ मंदिर की हुबहू प्रतिकृति बनाने पर कुछ नहीं बोलते हैं।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों स्पष्ट है। यही वजह है कि दिल्ली में प्रस्तावित केदार नाथ धाम मंदिर पर जनभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने वहां तत्काल कार्यवाही की। आदित्य कोठारी ने कहा कि सरकार ने देश में श्री केदार धाम ही नहीं, राज्य के सभी पावन धामों के नाम पर संस्था या ट्रस्ट बनाने पर रोक लगाई। बावजूद इसके कांग्रेस नेता इस मुद्दे को लेकर सस्ती राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में ही एक फरवरी 2015 को मुम्बई के वसई में बदरी विशाल के मंदिर का शिलान्यास हुआ। उस समय तो आज हल्ला मचाने वाले गणेश गोदियाल ही बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष थे। तब से लेकर आज तक इस निर्माणधीन मंदिर का उत्तरांचल मित्र मंडल वसई ट्रस्ट,मंदिर के नाम पर श्रद्धालुओं से सैकड़ों करोड़ रुपए एकत्रित कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story