अतिक्रमण की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करें तहसीलदार, तय होगी जिम्मेदारी

अतिक्रमण की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करें तहसीलदार, तय होगी जिम्मेदारी
WhatsApp Channel Join Now
अतिक्रमण की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करें तहसीलदार, तय होगी जिम्मेदारी


देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। इसमें 90 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायत भूमि संबंधित थीं। इसके अलावा आपसी विवाद, अतिक्रमण, पुश्ता निर्माण, सड़क पर गंदे पानी का जमाव, प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाने आदि शिकायतें भी आईं।

जिलाधिकारी ने शेरपुर में अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार विकासनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करें। इस पर संबंधित तहसीलदारों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

ईस्टहोपटाउन ग्राम पंचायत ठाकुरपुर में चायबाग वसुंधरा कॉलोनी में सौर लाइट लगवाने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने उरेडा के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौजा खुशहालपुर मस्जिद रोड माजरा में काश्त की भूमि पर अवैध कब्जा होने, ब्राह्मणवाला मौजा शीशमबाड़ा रामगढ़ में वर्ष 2019 में क्रय की गई भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने आदि शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। सैनिक कॉलोनी रायपुर खादर में नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम को जांच कर कार्रवाई करने तथा पुश्ता निर्माण कराने संबंधी आवेदन पर सिंचाई विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story