महिला बंदियों के साथ मनाया तीज का त्योहार

WhatsApp Channel Join Now
महिला बंदियों के साथ मनाया तीज का त्योहार


देहरादून, 02 अगस्त (हि.स.)। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से शुक्रवार को जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ तीज का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर महिला बंदियों ने अपनी अपनी नृत्य और गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मधु गुप्ता, प्रिया गुलाटी, सुमन रानी, बसंती मल्ल आदि ने महिला बंदियों को मेकअप का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया।

सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि तीज महिलाओं का त्योहार है और इसमें साज-सज्जा और श्रृंगार का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है। इसी के तहत महिला बंदियों को साज सज्जा का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट पवन कोठारी ने समिति के कार्य की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story