तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

WhatsApp Channel Join Now
तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया


हल्द्वानी, 4 अगस्त (हि.स.)। वैश्य महिला समिति द्वारा नवाबी रोड स्थित रुद्राक्ष बैंकट हॉल में रविवार को आयोजित तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी महिलाओं को निशुल्क मेहंदी भी लगाई गई।

वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष मंजू वार्ष्णेय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार भागवान शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वैश्य महिला समिति समय-समय पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, विशिष्ट अतिथि रेनू अधिकारी, निवर्तमान मेयर डाॅ. जोगेंद्र रौतेला, वैश्य महासभा के अध्यक्ष रामबाबू जयसवाल, वैश्य महासभा के महामंत्री तनुष गुप्ता, संरक्षक सुचित्रा जयसवाल, सविता लाहोटी, महामंत्री स्नेह लता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, मधु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोरमा खंडेलवाल, खुशबू जायसवाल, शिवपति साहू आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story