शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जलाई

शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जलाई
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जलाई


चम्पावत, 13 मार्च (हि.स.)। राजकीय शिक्षक संघ प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद कार्यकारिणी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती 2024 का सामूहिक विरोध करते हुए विज्ञप्ति की प्रतियों का दहन किया। इस दौरान कहा गया कि राज्य के समस्त शिक्षकों में इस विज्ञाप्त को लेकर गहरा आक्रोश है।

इस विज्ञप्ति के अनुसार विभाग में वर्षों से कार्यरत 97 प्रतिशत शिक्षकों के हितों का हनन हो रहा है, जो कि कई वर्षों से विभाग में कार्य करते हुए एक भी पदोन्नति का लाभ लिए बिना सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राजकीय शिक्षक संगठन द्वारा पूर्व से ही इसका विरोध किया जा रहा था। इसके बावजूद शिक्षकों के हितों की उपेक्षा करते हुए विज्ञाप्ति जारी कर दी गई।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत के अध्यक्ष जगदीश अधिकारी, मंत्री इंदुवर जोशी, अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद, सुनील पाण्डेय, गिरीश गहतोडी, गोविन्द मेहता, संजय कुमार, राजेश पंत. नीरज पाण्डेय, मंजू टम्टा, ममता पंगरिया, बीना चौधरी, भूपेश जोशी, शंकर पाण्डेय, केके उपाध्याय, भुवन शर्मा, चन्द्र प्रकाश टम्टा, चन्द्र सिंह पुजारी, कमलकांत पुनेठा, सुभाष गहतोड़ी, अंकित गड़कोटी, सतीश गहतोड़ी, कुंवर प्रथोली, पंचदेव पाण्डेय, नवीन जोशी, मदन राम, जितेन्द्र राय, देवेश बिनवाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story