शिक्षक का शव चार दिन बाद बरामद
अल्मोड़ा, 17 सितंबर (हि.स.)। अपने कार्यस्थल से अल्मोड़ा को लौट रहे धारानौला निवासी शिक्षक संजय टम्टा का शव 4 दिन बाद बरामद हुआ है। वह 13 सितंबर से गुमशुदा चल रहे थे। पुलिस के लगातार चलाये गए सर्च अभियान के बाद मंगलवार को एक गधेरे से उनका शव बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार शिक्षक संजय कुमार टम्टा उम्र 35 वर्ष पुत्र खीम राम टम्टा निवासी धारानौला अल्मोड़ा हाल तैनाती मकड़ाऊं में अध्यापक, मकड़ाऊं से अल्मोड़ा के लिए निकले थे। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को संजय का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गधेरे में मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया दुर्घटना होना प्रतीत होता है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।