टैक्सी चालक पर महिला पर्यटक से अभद्रता-मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद रिहा

टैक्सी चालक पर महिला पर्यटक से अभद्रता-मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद रिहा
WhatsApp Channel Join Now


टैक्सी चालक पर महिला पर्यटक से अभद्रता-मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद रिहा


नैनीताल, 24 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल की तल्लीताल थाना पुलिस ने एक महिला पर्यटक से अभद्रता करने के आरोप में एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के वाहन को सीज कर दिया गया है।

थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को डायल 112 सेवा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति महिला पर्यटकों के साथ टैक्सी स्टैंड तल्लीताल के पास अभद्रता व मारपीट कर रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो आरोपित 35 वर्षीय टैक्सी चालक कुंदन रौतेला पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह रौतेला निवासी वार्ड नंबर 4 मल्लीताल मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित कुंदन रौतेला को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151, 107 व 116 के तहत शांति भंग और कोई अप्रिय घटना करने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया। बाद में न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story